उत्कृष्ट योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से युक्त कोच वाली यात्री रेलगाड़ी

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा ‘उत्कृष्ट’ योजना के तहत किसी यात्री गाड़ी को आधुनिक सुविधाओं से युक्त गहरा पीला और लाल रंग के रूप वाले कोचों के साथ संचालित किया गया?
(a) कालका मेल
(b) प्रयागराज एक्सप्रेस
(c) महाबोधि एक्सप्रेस
(d) शिवगंगा एक्सप्रेस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2018 को भारतीय रेलवे द्वारा उत्कृष्ट योजना के तहत कालका मेल यात्री गाड़ी को आधुनिक सुविधाओं से युक्त गहरा पीला और लाल रंग के रूप वाले कोचों के साथ संचालित किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि उत्कृष्ट योजना के तहत इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में निर्मित कोचों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कोचों में परिवर्तित किया जाएगा। जिससे यात्रियों को सुखद एवं आरामदायक यात्रा का अनुभव प्राप्त हो सके।
  • इसके तहत शुरुआत में 28 ट्रेनों के कोचों को चिह्नित किया गया है।
  • उत्कृष्ट योजना के तहत पहली यात्री रेल गाड़ी (कालका मेल) हावड़ा से चलकर दिल्ली तक पहुंची।
  • इसका निर्माण पूर्वी रेलवे के ‘लिलुआ वर्कशाप’ में ग्रीन रैक के रूप में लगभग 20 या 20 कोच शामिल हैं, जिसमें प्रत्येक कोच की लागत राशि लगभग 600,000 रुपये है।
  • इस यात्री रेलगाड़ी में एलईडी लाइटिंग्स, गंधरहित शौचालय सहित यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान की गई है।
  • कालका मेल हावड़ा (पश्चिमी बंगाल) रेलवे स्टेशन से कालका, पंचकुला हरियाणा तक चलती है।
  • ज्ञातव्य है कि कालका मेल (1 अप/23 दिन) 1866 ई. में कलकता स्टेशन से दिल्ली रेलवे स्टेशन तक चलाई गई थी और उसे वर्ष 1991 दिल्ली रेलवे स्टेशन से बढ़ाकर कालका स्टेशन तक किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह यात्री रेलगाड़ी मुख्य रूप से ब्रिटिश सिविल सेवकों को राजधानी कलकत्ता से ग्रीष्मकालीन राजधानी शिमा तक ले जाने हेतु चलाई गई थी।

लेखक-रमेश चंद्र

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/project-utkrisht-indian-railways-gives-mail/express-trains-swanky-revamp/what-is-project-utkrisht/slideshow/66065108.cms