ई-शिक्षा पर तीन डिजिटल पहलों की शुरूआत

National convention on Digital Initiatives 9th July 2017

प्रश्न-9 जुलाई 2017 को ई-शिक्षा पर तीन डिजिटल पहलों की शुरूआत किसने की?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 जुलाई, 2017 के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली में देश में ई-शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु तीन डिजिटल पहलों स्वयं, स्वयंप्रभा, नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटिरी की शुरूआत की।
  • इस कार्यक्रम में केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति और भारतीय प्रबंधन संस्थानों और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के निदेशकों ने भाग लिया।
  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार इन पहलों से उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात, 2015-16 के 24.5 से बढ़कर 2020 तक 30 हो जाएगी।
  • इन पाठ्यक्रमों को आईआईटी, दिल्ली विश्वविद्यालय और जे एन यू जैसे संस्थानों के 1000 से ज्यादा विशेषज्ञ संकाय सदस्यों द्वारा विकसित किया गया है।
  • स्वयं-यह कक्षा IX से स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए कक्षाओं में पढ़ाए गए पाठ्यक्रमों को होस्ट करेगा, जिसे किसी भी समय, किसी भी स्थान पर किसी के भी द्वारा पहुंचाया जा सकता है।
  • यह उन लोगों को जो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके और ऐसे पेशेवर जो अपने ज्ञान को अपग्रेड करना चाहते हैं, लक्षित करेगा।
  • स्वयंप्रभा-यह जीसैट-15 उपग्रह का उपयोग करके उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक कार्यक्रमों का 24×7 प्रसारण हेतु समर्पित 32 डीटीएच चैनलों का मंच है।
  • नेशनल एकेडमिक डिपॉजीटरी-यह प्रमाण पत्र के ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा प्रदान करेगा।
  • सभी पाठ्यक्रम इंटरैक्टिव हैं और निःशुल्क उपलब्ध हैं।
  • भारत में विभिन्न मान्यता प्राप्त संस्थानों के छात्र इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को क्लियर करने के लिए क्रेडिट अर्जित करने में सक्षम होंगे।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65924
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167269
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/govt-to-push-e-education-with-4-digital-initiatives-117070700047_1.html