ई. शंकरा राव

Sankara Rao to be IFCI Chief Executive

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे आईएफसीआई लि. का नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया?
(a) मलय मुखर्जी
(b) ई. शंकरा राव
(c) दीपक गुप्ता
(d) प्रणय रॉय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 अगस्त, 2017 को केंद्र सरकार ने ई. शंकरा राव को आईएफसीआई लि. (IFCI Ltd.) का नया प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया।
  • ज्ञातव्य है कि आईएफसीआई लि. (पूर्वनाम भारतीय औद्योगिक वित्त निगम) की स्थापना औद्योगिक क्षेत्र की दीर्घकालिक वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रथम विकास वित्तीय संस्थान (Development Financial Instituation) के रूप में 1 जुलाई, 1948 को हुई थी।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/news/sankara-rao-to-be-ifci-chief-executive/article9818079.ece
https://bureaucracytoday.com/top_news.aspx?id=196476
https://www.ifciltd.com/?q=content/what-we-are