ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरित करने का निर्णय

प्रश्न-30 जनवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णय के तहत भारत सरकार की किस योजनांतर्गत एफ.पी.एस. ऑटोमेशन कार्य में समस्त उचित दर की दुकानों में ई-पॉस मशीन की स्थापना करके उसके माध्यम से लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरित किया जाएगा?
(a) ऑल इन ऑल कंप्यूटरीकरण योजना
(b) खाद्यान्न वितरण योजना
(c) क्यू एंड क्यू कंप्यूटरीकरण योजना
(d) एंड टू एंड कंप्यूटरीकरण योजना
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैङ्गक में प्रदेश में समस्त उचित दर की दुकानों में ई-पॉस मशीन स्थापित कर उसके माध्यम से लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरित करने का निर्णय लिया गया।
  • इस निर्णय के तहत भारत सरकार की एंड-टू-एंड कंप्यूटरीकरण योजनांतर्गत एफ.पी.एस. ऑटोमेशन कार्य में समस्त उचित दर की दुकानों में ई-पॉस मशीन की स्थापना करके उसके माध्यम से लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरित किया जाएगा।
  • ई-पॉस में लाभार्थी के ऑनलाइन आधार ऑथेन्टिकेशन की सुविधा मौजूद है जिससे वितरण व्यवस्था की ऑनलाइन मॉनीटरिंग भी की जा सकती है।
  • ग्रामीण क्षेत्र लगभग 67628 उचित दर दुकानों में ई-पॉस मशीनें सिस्टम इंटीग्रेटर के माध्यम से स्थापित कर उनका संचालन एवं रखरखाव संबंधित सिस्टम इंटीग्रेटर द्वारा किया जाएगा।
  • सिस्टम इंटीग्रेटर की नियुक्ति तथा उसके संचालन के लिए यू.पी. डेस्को नोडल संस्था होगी।
  • नोडल संस्था को सिस्टम इंटीग्रेटर को प्रदत्त धनराशि पर 2 प्रतिशत सेन्टेज चार्ज का भुगतान किया जाएगा।
  • ई-पॉस मशीन लगाये जाने हेतु तैयार आर.एफ.पी. एवं इस हेतु यू.पी. डेस्को को नोडल संस्था नामित किए जाने तथा आर.एफ.पी. पर अंतिम रूप से अनुमोदन किए जाने हेतु मुख्यमंत्री को अधिकृत किए जाने पर मंत्रिपरिषद से अनुमोदन अपेक्षित है।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/CabinetDecisionfile/70f20b20187bbe5c429baff45281a49e.pdf