ई-नाम मोबाइल एप लांच

Union Agriculture & Farmers Welfare Minister Launches e-NAM Mobile App

प्रश्न-6 अक्टूबर, 2016 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने राष्ट्रीय कृषि बाजार (E-NAM) मोबाइल एप लांच किया। यह योजना शुरू हुई थी।
(a) 25 सितंबर, 2015 को
(b) 28 फरवरी, 2016 को
(c) 14 अप्रैल, 2016 को
(d) 15 अगस्त, 2016 को
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 अक्टूबर, 2016 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) मोबाइल एप लांच किया।
  • इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय कृषि बाजार के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा करने की घोषणा की।
  • उल्लेखनीय है कि ‘राष्ट्रीय कृषि बाजार’ (e-NAM) कृषि उत्पाद की पारदर्शी और कार्य कुशल खरीद और बिक्री के लिए अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल है।
  • यह योजना 8 राज्यों की 21 मंडियों में प्रायोगिक परियोजना के रूप में 14 अप्रैल, 2016 को शुरू की गई थी।
  • 30 सितंबर, 2016 तक 200 मंडियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था।
  • अब तक 10 राज्यों के 250 मंडियों में e-NAM प्लेटफार्म शुरू हो चुका है।
  • e-NAM पोर्टल में किसानों के लिए बिक्री उपरांत ऑनलाइन भुगतान का प्रावधान उपलब्ध कराया गया है।
  • मार्च, 2018 तक e-NAM के प्रथम चरण में कुल 585 मंडियों को जोड़ने का लक्ष्य है जिसमें से 400 मंडियों को मार्च, 2017 तक इस प्लेटफार्म से जोड़ा जायेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55517
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151502
http://aajtak.intoday.in/story/250-mandis-goes-online-for-crop-selling-1-891427.html
http://www.narendramodi.in/hi/pm-modi-at-the-launch-of-national-agriculture-market-nam-in-new-delhi-440352