ई-कॉमर्स कंपनियों के विरुद्ध कैट (CAIT) का अभियान

Traders' body CAIT to launch nation-wide movement against Amazon, Flipkart
प्रश्न-ई-कॉमर्स कंपनियों के विरुद्ध देशव्यापी अभियान की घोषणा करने वाले कैट (CAIT) का पूर्ण रूप है-
(a) कॉन्फ्रेंस ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स
(b) कन्फेडेरशेन ऑफ ऑल इंडिया टेक्नीशियंस
(c) काउंसिल ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 3 नवंबर, 2019 को कैट (CAIT: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) ने अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के विरुद्ध देशव्यापी अभियान चलाने की घोषणा की।
  • CAIT का आरोप है कि अमेजन एवं फ्लिपकार्ट पहले की तरह अपने पोर्टल पर लागत से भी कम मूल्य पर माल बेचना, उत्पादों पर भारी छूट देना, पोर्टल पर होने वाली बिक्री को अपने पोर्टल पर ज्यादा ऑर्डर देना और बाजार में कीमतों को प्रभावित करने की कार्रवाई में लिप्त हैं।
  • कैट ने इन नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए शीघ्र ही एक राष्ट्रीय आंदोलन को शुरू करने के लिए 10 नवंबर को दिल्ली में कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.freepressjournal.in/business/traders-body-cait-to-launch-nation-wide-movement-against-amazon-flipkart

https://www.livemint.com/news/india/traders-body-cait-to-launch-nation-wide-movement-against-amazon-flipkart-11572788843159.html