ई-आईपीओ सुविधा और अंतरराष्ट्रीय ट्रैक पैकेट

India Post Payments Bank will help in financial inclusion-Manoj Sinha

प्रश्न-हाल ही में संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ई-कॉमर्स सेक्टर में सीमा पार आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु विशेष रूप से डिजाइन अंतरराष्ट्रीय ट्रैक पैकेट की शुरूआत की। यह सेवा कितने देशों में उपलब्ध होगी?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 21
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2017 को संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने विश्व डाक दिवस के अवसर पर 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये मूल्य के ई-आईपीओ (इंडियन पोस्टल आर्डर) का बिहार, दिल्ली और कर्नाटक में पायलट परियोजना के रूप में शुभारंभ किया।
  • आगामी 2 माह में यह सेवा पूरे देश में शुरू की जाएगी।
  • ई-आईपीओ का उपयोग यथा आरटीआई के लिए शुल्क भुगतान/शैक्षणिक संस्थानों/न्यायालय/केबल ऑपरेटरों हेतु ऑनलाइन पंजीकरण इत्यादि में होगा।
  • इस सेवा की शुरूआत डिजिटल इंडिया पहल के तहत की गयी है।
  • इसमें भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैकिंग के माध्यम से होगा।
  • यह ई-आईपीओ ऑनलाइन वेबसाइट https://www.epostoffice.gov.in पर जाकर खरीदा जा सकता है अथवा इसे भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in से भी खरीदा जा सकता है।
  • इस अवसर पर संचार मंत्री द्वारा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ई-कॉमर्स सेक्टर में सीमा पार आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु विशेष रूप से डिजाइन अंतरराष्ट्रीय ट्रैक पैकेट की शुरूआत की गई।
  • प्रारंभ में यह सेवा 12 देशों हेतु उपलब्ध होगी। धीरे-धीरे इसे पूरे विश्व में लागू किया जाएगा।
  • इस नवीन सेवा के तहत कई विशेष सुविधाओं जैसे सस्ती कीमत, ट्रैक और ट्रेस, वॉल्यूम छूट, सामान घर से उठाने की सुविधा, नुकसान या क्षति हेतु मुआवजा आदि का प्रावधान किया गया है।
  • इसके अलावा संचार मंत्री ने भारतीय डाक की पुनर्निर्मित वेबसाइट का भी अनावरण किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171521
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67555
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67555
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/india-post-payments-bank-branches-to-help-promote-financial-inclusion-says-manoj-sinha/articleshow/61013320.cms
http://www.india.com/business/india-post-payments-bank-will-help-in-financial-inclusion-says-manoj-sinha-2522903/