ईरान में राष्ट्रपति चुनाव

Hassan Rouhani wins Iran's presidential election

प्रश्न-19 मई, 2017 को ईरान के राष्ट्रपति के चुनाव में कौन विजयी हुआ?
(a) डॉ.हसन रुहानी
(b) इब्राहिम रईसी
(c) मुस्तफा मीरसलीम
(d) मुस्तफा हाशमी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 मई 2017 को ईरान के आंतरिक मंत्रालय द्वारा घोषित किये गये चुनाव परिणामों के अनुसार निवर्तममन राष्ट्रपति डॉ. हसन रुहानी को दोबरा राष्ट्रपति चुना गया।
  • राष्ट्रपति डॉ. हसन रुहानी को देश भर में डाले गए कुल 41,366,085, मतों में 23,636,652 मत प्राप्त हुए। (57.14%)
  • उल्लेखनीय है कि ईरान के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 19 मई को मतदान किया गया था जिसमें लगभग 73% लोगो ने मतदान किया था।
  • इस बार ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में 4 प्रत्याशीयों ने भाग लिया था जिसमें कट्टर पंथी नेता इब्राहित रईसी (38.28% मत प्राप्त हुए) को हसन रुहानी का प्रमुख प्रतिद्ववंदी मना जा रहा था।
  • ज्ञातव्य है कि ईरान में राष्ट्रपति का चुनाव 4 वर्षों के लिए होता है तथा कोई राष्ट्रपति लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने के लिए चुनाव नहीं लड़ सकता है।
  • ईरान के संविधान के अनुच्छेद 117 के प्रावधान के अनुसार राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को कुल डाले गए मतों का न्यूनतम 50%+1 मत प्राप्त करना अनिवार्य होताहै। यदि किसी भी प्रत्याशी को आवश्यक मत नही प्राप्त होता तो सबसे अधिक मत पाने वाले दो उम्मीदवारों के बीच पुनः मतदान कराया जाता है।
  • ईरान की राजनीतिक व्यवस्था में राष्ट्रपति दूसरा सर्वोच्च व्यक्ति होता है। (सर्वोच्च व्यक्ति सर्वोच्च धार्मिक नेता होता है)
  • उल्लेखनीय है कि हसन रुहानी के पिछले 4 साल के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि ईरान का पश्चिमी देशों के साथ परमाणु समझौता रहा जिससे ईरान पर लगे प्रतिबंध हट गए।

संबंधित लिंक
http://www.aljazeera.com/news/2017/05/iran-election-president-hassan-rouhani-takes-lead-170520042625946.html
http://edition.cnn.com/2017/05/20/middleeast/iran-rouhani-election/index.html
http://www.bbc.com/news/world-middle-east-39984066