इलाहाबाद का नाम परिवर्तित

Allahabad to become Prayagraj Opposition protests as UP cabinet approves name change

प्रश्न-किस मुगल सम्राट ने प्रयाग का नाम परिवर्तित कर इलाहाबाद कर दिया था?
(a) शाहजहां
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 अक्टूबर, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इलाहाबाद का नाम परिवर्तित कर ‘प्रयागराज’ किए जाने का निर्णय किया गया।
  • राजस्व परिषद द्वारा उपलब्ध कराई गई संस्तुति के आधार पर इलाहाबाद का नाम परिवर्तित किया गया है।
  • राजस्व परिषद द्वारा उल्लेखित है कि प्राचीन ग्रंथों में हमारे देश में कुल 14 प्रयाग स्थल वर्णित हैं।




  • इन 14 प्रयाग स्थलों में सिर्फ प्रयाग (इलाहाबाद) के अतिरिक्त किसी अन्य स्थल का नाम परिवर्तित नहीं किया गया था।
  • इलाहाबाद नगर को प्राचीनकाल में प्रयागों का राजा अर्थात ‘प्रयागराज’ कहा जाता था।
  • 1575 ई. में मुगल सम्राट अकबर ने प्रयाग का नाम परिवर्तित कर इलाहाबाद रखा था।

संबंधित लिंक…
https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/allahabad-to-become-prayagraj-opposition-protests-as-up-cabinet-approves-name-change/story/285335.html
http://information.up.nic.in/attachments/files/5bc5b048-f84c-41f0-88c0-23610af72573.pdf