इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश

ustice Dilip Babasaheb Bhosale sworn in as Chief Justice of Allahabad High Court

प्रश्न-हाल ही में किसने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली?
(a) न्यायमूर्ति वी.के. शुक्ल
(b)न्यायमूर्ति दिलीप बाबासाहब भोसले
(c) न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़
(d)न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जुलाई, 2016 को हैदराबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिलीप बाबासाहब भोसले ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 46वें मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) के रूप में शपथ ग्रहण की।
  • उ.प्र. के राज्यपाल राम नाईक ने उन्हें शपथ दिलाई।
  • इस पद पर उन्होंने न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ का स्थान लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.allahabadhighcourt.in/service/judgeDetail.jsp?id=239
http://www.uniindia.com/news/states/justice-d-b-bhosale-takes-oath-as-chief-justice-of-allahabad-high-court/572930.html
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/allahabad-city-allahabad-high-court-chief-justice-db-bhosale-take-oath-today-14410484.html