इब्राहिम बोबाकर केइटा

प्रश्न-हाल ही में इब्राहिम बोबकर केइटा किस देश के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित हुए?
(a) सोमालिया
(b) माली
(c) पराग्वे
(d) इथियोपिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 अगस्त, 2018 को इब्राहिम बोबाकर केइटा (Ibrahim Boubacar Keita) माली के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित हुए।
  • वह माली के राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए।
  • वह 4 सितंबर, 2018 को कार्यभार संभालेंगे।
  • राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने 67.17 प्रतिशत मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी सौमेला सीस (Saumaila Cisse) को हराया।

संबंधित लिंक…
https://www.aljazeera.com/news/2018/08/mali-ibrahim-boubacar-keita-wins-election-president-180816101307903.html
https://www.news24.com/Africa/News/keita-re-elected-mali-president-with-landslide-20180816-2