इन्सेक्टिसाइड्स इंडिया को कीटनाशक इकाई की स्थापना हेतु हरित मंजूरी

Insecticides India gets nod for ₹40 cr unit in Gujarat

प्रश्न- इन्सेक्टिसाइड्स इंडिया को किस स्थान पर कीटनाशक इकाई की स्थापना हेतु हरित मंजूरी प्राप्त हुई है?
(a) सूरत
(b) वल्साड
(c) नवसारी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2020 में ‘इन्सेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड’ (IIL) को 40 करोड़ रुपये की लागत से भरूच गुजरात में कीटनाशक इकाई की स्थापना की हरित मंजूरी मिली।
  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने ग्रीन पैनल की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए IIL की प्रस्तावित परियोजना को आगे बढ़ा दिया है।

संयंत्रः-

  • प्रस्ताव के अनुसार IIL भरूच जिले के ‘दाहेज’ में 52000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में 2500 टन प्रति माह की उत्पादन क्षमता के साथ एक कीटनाशक और कीटनाशक मध्यवर्ती (Pesticide Intermediates) विनिर्माण इकाई स्थापित करेगा।
  • दाहेज में एक प्रमुख कार्गो बन्दरगाह भी है और ‘गुल्जरिया’ और ‘बैन क्रीक’ के जंक्शन पर खंभात की खाड़ी में स्थित है।
  • अनुमानित परियोजना लागत 40 करोड़ रुपये और यह प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 150 रोजगार का सृजन करेगी।
  • ध्यातव्य है कि भारत में कीटनाशकों (Pesticides) का बाजार 2017 में 181 बिलियन रुपये था।
  • इसमें 2018-2023 के दौरान 8.3% CAGR की दर से वृद्धि अनुमानित है।
  • जिससे भारत के कीटनाशक उद्योग के 2023 तक बढ़कर 292.9 बिलियन रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/companies/insecticides-india-gets-nod-for-40-cr-unit-in-gujarat/article30469146.ece
https://economictimes.indiatimes.com/industry/indl-goods/svs/chem-/-fertilisers/insecticides-india-gets-green-nod-for-rs-40-cr-pesticide-unit-in-gujarat/articleshow/73083260.cms?from=mdr