इन्फ्यूज मिशन के अंतर्गत नासा का साउंडिग राकेट लॉन्च‚ 2023

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) हाल ही में नासा द्वारा इंटीग्रल फील्ड अल्ट्रावॉयलेट स्पेक्ट्रोस्कोपिक एक्सपेरिमेंट (INFUSE) को न्यू मेक्सिको में व्हाइट सैंड्‌स मिसाइल रेंज से लॉन्च किया गया है।
(ii) इन्फ्यूज मिशन को सुपरनोवा रेमनेंट सिग्नस लूप का अध्ययन करने के लिए भेजा गया है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/है?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों
(d) इनमें से कोई की भी नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-

  • सिग्नस लूप‚ जिसे ‘वेइल नेबुला’ के नाम से भी जाना जाता है।
  • सिग्नस लूप एक तारे का अवशेष है‚ जो कभी हमारे सूर्य से 20 गुना बड़ा था।
  • सुपरनोवा एक अत्यधिक शक्तिशाली तारकीय विस्फोट है‚ जो किसी विशाल तारे के जीवन चक्र के अंतिम चरण के दौरान होता है। यह ब्रह्मांड के सबसे ऊर्जावान और चमकदार घटनाओं में से एक है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://science.nasa.gov/missions/sounding-rockets/nasa-rocket-to-see-sizzling-edge-of-star-forming-supernova/

https://sites.wff.nasa.gov/code810/news/story285-36.375%20INFUSE.html#:~:text=The%20INFUSE%20mission%20was%20launched,NM%20on%20October%2029%2C%202023.