इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स, 2020

प्रश्न-6 सितंबर, 2020 को संपन्न फॉर्मूला वन वर्ल्ड रेस चैंपियनशिप, 2020 की रेस इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स, 2020 का खिताब किसने जीता?
(a) पियरे गैस्ली
(b) कार्लोस सेंज जूनियर
(c) वाल्टेरी बोट्टास
(d) लुईस हैमिल्टन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4-6 सितंबर, 2020 के मध्य फॉर्मूला वन वर्ल्ड रेस चैंपियनशिप, 2020 की रेस इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स, 2020 मोंजा, इटली में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता-पियरे गैस्ली (फ्रांस), टीम-अल्फा टौरी-होंडा
  • मैक्लॉरेन-रेनाल्ट के चालक कार्लोस सेंज जूनियर (स्पेन) दूसरे स्थान पर रहे।
  • मर्सिडीज के चालक लांस स्ट्राल तीसरे स्थान पर रहे।
  • पोल पोजीशन-लुईस हैमिल्टन (यू.के.) टीम-मर्सिडीज
  • लुईस हैमिल्टन को गलत समय में पिट लेन में जाने के कारण उन पर 10 सेकेंड की पेनाल्टी लगी और वह सातवें स्थान पर रहे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.eurosport.com/formula-1/italian-grand-prix/2020/pierre-gasly-wins-astonishing-italian-gp_sto7872806/story.shtml

https://www.firstpost.com/sports/formula-1-2020-pierre-gasly-races-to-stunning-victory-at-italian-gp-as-lewis-hamilton-handed-penalty-8789971.html