इक्विन हर्पीस वायरस-1

प्रश्न-इक्विन हर्पीस वायरस-1 (EHV-1) के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) मार्च‚ 2021 में यूरोप में घोड़ों में इक्विन हर्पीस वायरस-1 (EHV-1) का प्रकोप पाया गया है।
(b) अब तक 2 देशों स्पेन और बेल्जियम में (EHV-1) के मामलों की पुष्टि हुई है।
(c) इक्विन हर्पीस वायरस एक सामान्य डीएनए वायरस है जो विश्वभर में घोड़ों की आबादी के बीच में फैलता है।
(d) यह संक्रामक है और श्वसन पथ द्वारा नाक से स्राव के माध्यम से घोड़ों में आपसी संपर्क से फैलता है।
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • मार्च‚ 2021 में यूरोप में घोड़ों में इक्विन हर्पीस वायरस-1 (EHV-1) का प्रकोप पाया गया है।
  • अब तक 7 देशों स्पेन‚ बेल्जियम‚ फ्रांस‚ जर्मनी‚ इटली‚ स्वीडन और कतर में (EHV-1) मामलों की पुष्टि हुई है।
  • इक्विन हर्पीस वायरस एक सामान्य डीएनए वायरस है जो विश्व भर में घोड़ों की आबादी के बीच में उत्पन्न होता है।
  • यह संक्रामक है और श्वसन पथ द्वारा नाक से स्राव के माध्यम से घोड़ों में आपसी संपर्क से फैलता है।
  • संक्रमित घोड़ों के साथ काम करने वाले लोगों द्वारा वायरस को कपड़ों और यार्ड उपकरणों पर भी प्रसारित किया जा सकता है।
  • इसके उपचार के लिए एंटी-इनफ्लेमेटरी दवाओं का प्रयोग किया जाता है।
  • EHV-1 से पीड़ित घोड़ों में बुखार‚ सांस की बीमारी जैसे खांसी और नामक से स्राव हो सकता है।
  • संक्रमित घोड़े द्वितीय जीवाणु संक्रमण जैसी जटिलताओं को विकसित कर सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://thehorse.com/197975/11-horses-dead-from-ehv-1-outbreak-in-spain/

https://indianexpress.com/article/sports/europe-covid-new-strand-indian-horse-rider-tokyo-olympics-7218735/