‘इंडिया @ 70: द जम्मू एंड कश्मीर सागा’ प्रदर्शनी

INDIA @ 70 THE JAMMU _ KASHMIR SAGA

प्रश्न-11 जनवरी से 10 फरवरी, 2018 के मध्य ‘इंडिया @ 70: द जम्मू एंड कश्मीर सागा’ प्रदर्शनी कहां आयोजित की जा रही है?
(a) पटियाला
(b) चंडीगढ़
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 जनवरी से 10 फरवरी, 2018 के मध्य भारत में जम्मू एवं कश्मीर के विलय के 70 वर्ष हो जाने पर ‘इंडिया @ 70: द जम्मू एंड कश्मीर सागा’ प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार, जनपथ, नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • इस प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा ने किया।
  • प्रदर्शनी में 11 मार्च, 1846 की लाहौर संधि, 16 मार्च, 1846 की अमृतसर संधि, 27 अक्टूबर, 1947 का विलय समझौता तथा नव-स्वाधीन भारत और पाकिस्तान तथा नए राज्य में अपने विलय के पहले ब्रिटिश शासन के अधीन रजवाड़ों से संबंधित समझौते संबंधित वस्तुएं भी रखी गई हैं।
  • रक्षा मंत्रालय के इतिहास प्रभाग ने भी जम्मू-कश्मीर अभियान, 1947-48 से संबंधित युद्ध डायरियों, संदेशों सहित दुर्लभ और मूल्यवान दस्तावेंजों को आम जनता के लिए पहली बार पेश किया है।

संबंधित लिंक
http://nationalarchives.nic.in/sites/default/files/new/Nai_0.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175554