इंडिया पोस्ट पेमेंट्‌स बैंक-हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मध्य समझौता

प्रश्न – जनवरी‚ 2024 में इंडिया पोस्ट पेमेंट्‌स बैंक और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मध्य समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। दोनों के मध्य इस सहयोग से स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) महिलाओं‚ किसानों और युवाओं को आच्छादित करने वाले कितने लाभार्थियों के लिए वित्तीय सहायता सुनिश्चित होगी?
(a) 1.5 लाख से अधिक
(b) 2.5 लाख से अधिक
(c) 3.5 लाख से अधिक
(d) 4.5 लाख से अधिक
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्‌स बैंक (आईपीपीबी) की स्थापना भारत सरकार के स्वामित्व वाली 100 प्रतिशत इक्विटी के साथ डाक विभाग‚ संचार मंत्रालय द्वारा की गई थी।
  • आईपीपीबी को 1 सितंबर‚ 2018 को लांच किया गया था।

लेखक- विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1995308