इंडियन रोड कांग्रेस संगोष्ठी

प्रश्न-भारत सरकार के वर्तमान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राज्यमंत्री का क्या नाम हैः-
(a) डॉ. हर्षवर्धन
(b) श्री अरुण जेटली
(c) श्रीमती निर्मला सीतारामन
(d) श्री पोन राधाकृष्णन
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 29-30 नवंबर, 2014 को नई दिल्ली में ‘भारत में सड़क सुरक्षा परिदृश्य एवं आगामी राह’ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ।
  • यह सम्मेलन, सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा सड़कों का उपयोग करने वालों के लिए नवीनतम, सतत् और अमल में लाई जाने वाली कार्य योजनाओं के परिप्रेक्ष्य में हुआ।
  • विश्व में होने वाली कुल सड़क दुर्घटनाओं का करीब 10% भारत में घटित होता है।
  • ज्ञातव्य हो कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं की सामाजिक-आर्थिक लागत राष्ट्र के सकल घरेलू उत्पाद के 3% से अधिक अनुमानित की गई है।
  • इस सम्मेलन में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राज्यमंत्री पोन राधा कृष्णन ने बताया की मंत्रालय ने सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सहायता एवं चिकित्सा मुहैया कराने के लिये टोल फ्री नं.1033 जारी किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.piarc.org/ressources/documents/INTERNATIONALS-SEMINARS-PROCEEDINGS/INTERNATIONAL-SEMINAR-New-Dehli-India-NOVEMBER-2014/22368,India-International-seminar-2-announcement-World-Road-Association-Mondiale-de-la-Route.pdf
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx