इंटरनेशनल मिडवाइव्स डे

international midwives day

प्रश्न-5 मई, 2019 को ‘इंटरनेशनल मिडवाइव्स डे’ मनाया गया, जिसका मुख्य विषय था-
(a) डिफेंडर्स ऑफ मिडवाइव्स डे
(b) डिफेंडर्स ऑफ विमेन राइट्स
(c) मिडवाइव्सः डिफेंडर्स ऑफ विमेन राइट्स
(d) मिडवाइव्स डिफेंडर्स डे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई, 2019 को मनाए गए इंटरनेशनल मिडवाइव्स डे (अंतरराष्ट्रीय दाई दिवस) का मुख्य विषय मिडवाइव्स डिफेंडर्स ऑफ विमेन राइट्स (Midwives: Defendrs of women’s Rights) था।
  • इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने किया।
  • इस कार्यक्रम में बार्न इन द रुइन्स (Born in the Ruins) नाटक का शुभारंभ किया गया जिसने दुनिया में कहीं भी संघर्ष और आपातकालीन स्थितियों में दाईयों और नर्सों के काम को प्रदर्शित किया।
  • उल्लेखनीय है कि पहला दाई दिवस वर्ष 1992 में 5 मई को मनाया गया।
  • यह दिवस राष्ट्रों में माताओं और उनके नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल एवं जागरूकता बढ़ाने तथा दाईयों के बड़े योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करने हेतु मनाया जाता है।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें… https://www.who.int/maternal_child_adolescent/news_events/events/international-day-midwife-2019/en/
https://www.awarenessdays.com/awareness-days-calendar/international-day-of-the-midwife-2019/