इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (आईबीसीए)

प्रश्न – इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 29 फरवरी‚ 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (आईबीसीए) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की।
(ii) इसका मुख्यालय भारत में होगा।
(iii) इस एलायंस को वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक 5 वर्षों की अवधि के लिए 150 करोड़ रुपये की एकमुश्त बजटीय सहायता प्रदान की जाएगी।
(iv) 9 अप्रैल‚ 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एलायंस को प्रारंभ करने की घोषणा की थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(c) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • आईबीएसए का उद्देश्य संरक्षण एजेंडा को आगे बढ़ाने में पारस्परिक लाभ के लिए देशों के बीच आपसी सहयोग करना है।
  • आईबीसीए गवर्नेंस में सदस्यों की असेंबली‚ स्थायी समिति और भारत में मुख्यालय के साथ सचिवालय शामिल है।
  • समझौते की रूपरेखा का प्रारूप मुख्यत: अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की तर्ज पर तैयार किया गया है और इसे अंतरराष्ट्रीय संचालन समिति (आईएससी) द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा।
  • आईएसए और भारत सरकार की तर्ज पर मेजबान देश समझौता तैयार हुआ है
  • संचालन समिति का गठन संस्थापक सदस्यों के नामित राष्ट्रीय फोकल प्वाइंट के साथ किया जाएगा।
  • आईबीसीए असेंबली बैठक के दौरान अपने स्वयं के डीजी की नियुक्ति किए जाने तक पर्यावरण‚ वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा सचिवालय के अंतरिम प्रमुख के रूप में डीजी की नियुक्ति की जाएगी।
  • मंत्री स्तर पर आईबीसीए असेंबली की अध्यक्षता भारत के वन‚ पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री करेंगे।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2010324

https://www.thehindu.com/sci-tech/energy-and-environment/india-to-set-up-international-big-cat-alliance/article67903303.ece