इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान का पेशेवर क्रिकेट से संन्यास

Charlotte Ednards

प्रश्न-हाल ही में इंग्लैंड की किस महिला खिलाड़ी ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया?
(a) क्लेयर कॉर्नर
(b) एरान ब्रिंडले
(c) निकी शॉ
(d) चार्लोट एडवर्ड्स
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। (1 सितंबर, 2017)
  • उन्होंने यह घोषणा द्वितीय किया (Kia) सुपर लीग में सदर्न वाइपर्स का नेतृत्व करते हुए उपविजेता बनने के बाद की। (विजेता-वेस्टर्न स्टॉर्म)
  • वर्ष 2016 में चार्लोट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं।
  • इन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में 23 टेस्ट, 191 वनडे और 95 टी-20 मैच खेले हैं।
  • अपने 20 वर्षीय कॅरियर में इन्होंने कप्तान के रूप में ICC महिला विश्व कप और ट्वेंटी-20 विश्व कप ट्रॉफी जीती हैं।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/women/content/story/1119077.html
http://www.espncricinfo.com/england/content/player/53696.htmlhttp://www.espncricinfo.com/england/content/player/53696.html