इंग्लैंड-आयरलैंड वनडे शृंखला, 2020

Ireland tour of England, 2020

प्रश्न-30 जुलाई से 4 अगस्त, 2020 के मध्य इंग्लैंड और आयरलैंड के मध्य तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला इंग्लैंड में संपन्न हुई। इस शृंखला में किस खिलाड़ी को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) पॉल स्टर्लिंग
(b) कुर्टिस कैफर
(c) इयॉन मोर्गन
(d) डेविड विले
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 जुलाई से 4 अगस्त, 2020 के मध्य इंग्लैंड और आयरलैंड के मध्य तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला इंग्लैंड में संपन्न हुई।
  • यह कोरोना वायरस महामारी के दौरान हुई पहली अंतरराष्ट्रीय वनडे सीरीज है।
  • इसके अलावा यह वर्ष 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के क्वालिफायर टूर्नामेंट सुपर लीग के तहत खेले जाने वाली पहली सीरीज भी है।
  • 3 मैचों की यह वनडे सीरीज इंग्लैंड ने 2-1 से जीत ली।
  • इंग्लैंड के डेविड विले को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • तीसरे वनडे में आयरलैंड ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के विरुद्ध 328 रनों का लक्ष्य हासिल कर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड भारत के नाम था, जिसने वर्ष 2002 में लार्ड्स में 326  रन बना था।
  • तीसरे वनडे में 142 रन बनाकर पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड के सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
  • साथ ही स्टर्लिंग सबसे कम पारियों (61वीं पारी में) 2000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे आयरिश बल्लेबाज बने।
  • तीसरे वनडे में 4 छक्के लगाकर इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे अधिक छक्के (212 छक्का) लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
  • इससे पूर्व बतौर कप्तान सर्वाधिक छक्के (211 छक्का) लगाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम था।
  • इस सीरीज में आयरलैंड के युवा आलराउंडर कुर्टिस कैफर ने अंतरराष्ट्रीय वनडे में पदार्पण किया और कॅरियर के शुरुआती 2 वनडे में 50 से अधिक रन बनाने और कम से कम 1 विकेट लेने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/series/_/id/19489/ireland-in-england-2020

https://www.cricbuzz.com/cricket-series/2889/ireland-tour-of-england-2020/matches