इंग्लिश महिला बल्लेबाज का संन्यास

sarah taylor
प्रश्न-हाल ही में किस इंग्लिश महिला क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी?
(a) हीथर नाइट
(b) टैमी ब्युमोंट
(c) डेनिएले व्याट
(d) साराह टेलर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर साराह टेलर (30 वर्ष) ने तनाव के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
  • विकेटकीपर बल्लेबाज टेलर ने इंग्लैंड की ओर से 10 टेस्ट, 126 वनडे, 90 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं।
  • वर्ष 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली टेलर 2 वनडे विश्व कप और 1 टी-20 विश्व कप विजेता टीम में शामिल रहीं हैं।
  • उन्हें तीन बार ICC वुमेन क्रिकेटर ऑफ ईयर का पुरस्कार भी मिला है।
  • अंतरराष्ट्रीय कॅरियर : एक नजर में
  • 10 टेस्ट, 300 रन, औसत-18.75, उच्चतम स्कोर-40 रन।
  • 126 वनडे, 4056 रन, औसत-38.36, उच्चतम स्कोर-147 रन, शतक-7 और 20 अर्द्धशतक।
  • 90 अंतरराष्ट्रीय टी-20, 2177 रन, औसत-29.02, उच्चतम स्कोर-77 रन, 16 अर्द्धशतक।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/sport/cricket/49851970

https://sportstar.thehindu.com/cricket/sarah-taylor-announces-retirement-from-international-cricket-anxiety/article29531485.ece

https://www.espncricinfo.com/story/_/id/27711767/sarah-taylor-retires-international-cricket

https://www.news18.com/cricketnext/news/sarah-taylor-announces-retirement-from-international-cricket-2325419.html