आसियान-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक, 2020

ASEAN-India Ministerial Meeting

प्रश्न-हाल ही में आसियान-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक, 2020 वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कब संपन्न हुई?
(a) 10 सितंबर
(b) 8 सितंबर
(c) 12 सितंबर
(d) 14 सितंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2020 को आसियान-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक, 2020 वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुआ।
  • भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता की।
  • जिसमें थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनई शामिल थे।
  • इसके अलावा, दस आसिमान सदस्य देशों के विदेश मंत्री भी शामिल हुए।
  • बैठक में समुद्री सहयोग, संपर्क, शिक्षा एवं क्षमता निर्माण तथा लोगों से लोगों के बीच संपर्क सहित कई क्षेत्रों में आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा की गई।
  • इसने आसियान-भारत कार्य-योजना (2016-2020) के कार्यान्वयन में प्रगति की समीक्षा की गई।
  • बैठक में नई आसियान-भारत कार्य योजना (2021-2025) को अपनाया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/32967/ASEANIndia_Ministerial_Meeting