आर्थिक मामलों के विभाग के नए सचिव

new Economic Affairs Secretary
प्रश्न-24 जुलाई, 2019 को केंद्र सरकार ने किसे वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के नए सचिव के रूप में नियुक्त किया?
(a) सुभाष चंद्र गर्ग
(b) अतनु चक्रवर्ती
(c) अजय कुमार भल्ला
(d) राजीव गौबा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 24 जुलाई, 2019 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अतनु चक्रवर्ती को आर्थिक मामलों के विभाग के नए सचिव के रूप में नियुक्त किया।
  • वह वर्ष 1985 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
  • वर्तमान में वह निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव हैं।
  • इस पद पर वह सुभाष चंद्र गर्ग का स्थान लेंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/india-news/govt-appoints-atanu-chakraborty-as-economic-affairs-secretary-ajay-kumar-bhalla-set-to-be-next-home-secretary/1655275/

https://www.thehindubusinessline.com/economy/policy/chakraborty-appointed-secretary-department-of-economic-affairs/article28701435.ece

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/modi-govt-undertakes-major-bureaucratic-rejig-ajay-kumar-bhalla-to-be-the-next-union-home-secretary/articleshow/70366659.cms