आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण (2019-21)

icc test championship 2019-21

प्रश्न-18-23 जून, 2021 के मध्य आयोजित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल मैच के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) विश्व टेस्ट चैंनियनशिप के पहले संस्कण का फाइनल मुकाबला साउथैम्पटन, इंग्लैंड में खेला गया।
(b) न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से पराजित कर फाइनल मुकाबला जीत लिया।
(c) विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 1.6 मिलियन डॉलर की राशि प्रदान की गई।
(d) न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 18-23 जून, 2021 के मध्य आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण (2019-2021) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला गया।
  • द रोज बॉउल स्टेडियम, साउथैम्पटन में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से पराजित कर खिताब जीत लिया।
  • दोनों पारियों में कुल 7 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
  • फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने दोनों पारियों में कुल 101 रन (सर्वाधिक) बनाए।
  • विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 1.6 मिलियन डॉलर की राशि प्रदान की गई।
  • उपविजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 0.8 मिलियन डॉलर (8,00,000 डॉलर) की राशि प्रदान की गई।
  • फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में 217 और दूसरी पारी में 170 रन बनाए।
  • न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 और दूसरी पारी में भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य 139 रन को दो विकट पर 140 रन बनाकर हासिल कर लिया।
  • मैच में बारिश के कारण लगभग 2.5 दिन तक व्यावधान हुआ जिसके कारण यह मैच 6 दिन तक (1 रिजर्व दिन) खेला गया।
  • न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे।
  • इस मैच में इंग्लैंड के क्रिस ब्रॉड ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई।
  • इस मैच के बाद न्यूजीलैंड के बी.जे. वॉटलिंग ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास ले लिया है।
  • यह पहला संस्करण 1 अगस्त, 2019 से 23 जून, 2021 के मध्य संपन्न हुआ।
  • पहले संस्करण में 9 देशों (ऑस्ट्रेलिया), बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज) की टीमों ने भाग लिया।
  • भारत 520 अंकों के साथ और न्यूजीलैंड 420 अंकों के साथ पहले संस्करण के फाइनल में पहुंचे थे।
  • इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने 13 मैचों में सर्वाधिक 1675 रन बनाए।
  • इस संस्करण में भारत के रविचंद्रन अश्विन ने 14 मैचों में सर्वाधिक 71 विकेट लिए।
  • इस संस्करण में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 335 रन (नाबाद) ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के विरुद्ध एडिलेड में बनाया।
  • बेस्ट बॉलिंग फीगर्स श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ एंबुलदेनिया का रहा जिन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 137 रन देकर 7 विकेट लिया।
  • इस संस्करण में सर्वाधिक स्कोर न्यूजीलैंड की टीम (6 विकेट पर 659 रन, पारी घोषित) ने पाकिस्तान के विरुद्ध क्राइस्टचर्च में बनाया।
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक जीत का प्रतिशत 69.444 भारत का रहा।
  • सबसे अधिक कुल 12 जीत भारत की रही।
  • सबसे अधिक मैचों में हार दक्षिण अफ्रीका (कुल 8) की रही।
  • इस संस्करण में न्यूनतम टीम स्कोर 36 रन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बनाए थे।
  • इस संस्करण में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने 17 मैचों में सर्वाधिक 31 छक्के लगाए।
  • ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने 13 मैचों में सर्वाधिक 5 शतक बनाए।
  • इंग्लैंड के जो रूट ने 20 मैचों में सर्वाधिक 34 कैच लिए।
  • इस संस्करण में सर्वाधिक बड़ी साझेदारी पहले विकेट के लिए 317 रन की भारत के मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा के बीच विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध हुई।
  • उल्लेखनीय है कि इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर रहा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.icc-cricket.com/world-test-championship
https://www.espncricinfo.com/series/icc-world-test-championship-2019-2021-1195334/india-vs-new-zealand-final-1249875/full-scorecard