आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (अप्रैल‚ 2022)

प्रश्न-9 मई‚ 2022 को किसे अप्रैल माह के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है?
(a) साइमन हार्पर
(b) जतिंदर सिंह
(c) बाबर आजम
(d) केशव महराज
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 मई‚ 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अप्रैल माह के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड विजेताओं की घोषणा की।
  • एलिसा हेली को अप्रैल‚ 2022 में क्राइस्टचर्च में महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में 170 रन की मैच जिताऊ पारी के बाद स्टैंड-आउट महिला खिलाड़ी चुना गया था।
  • हेली ने किसी भी आईसीसी विश्व कप के फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
  • केशव महराज ने घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शृंखला में गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया था‚ जिसके लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
  • उन्होंने इस शृंखला में 12.12 के औसत से कुल 16 विकेट लिए।
  • दोनों टेस्ट की दूसरी पारी में दो बार 7 विकेट लिया।
  • उल्लेखनीय है‚ कि एलिसा हेली ने दूसरी बार आईसीसी वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता है।
  • इससे पूर्व उन्होंने अप्रैल‚ 2021 में आईसीसी वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icc-cricket.com/media-releases/2611163