आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर‚ 2023

प्रश्न – आईीसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर‚ 2023 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 18 जून‚ 2023 से 9 जुलाई‚ 2023 तक आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर‚ 2023 का आयोजन जिम्बाब्वे में किया गया।
(b) इस क्वालिफायर टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका ने नीदरलैंड्‌स को पराजित कर खिताब जीत लिया।
(c) इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
(d) टूर्नामेंट में सर्वाधिक 600 रन जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने बनाए।
उत्तर – (c)

  • अन्य प्रतिभागी टीमें स्कॉटल‚ जिम्बाब्वे‚ वेस्टइंडीज‚ ओमान‚ आयरलैंड‚ नेपाल‚ संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका इस विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके हैं।
  • सभी मैच हरारे और बुलावायो में आयोजित किए गए।
  • श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका और नीदरलैंड्‌स टीम के कप्तान स्कॉट एडवड्‌र्स थे।
  • श्रीलंका टीम ने फाइनल मुकाबला 128 रन से जीता।
  • इस क्वालिफायर टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने उच्चतम स्कोर (174 रन) बनाए।
  • सीन विलियम्स ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 3 शतक भी बनाए।
  • सर्वाधिक 16 छक्के वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने लगाए।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icc-cricket.com/media-releases/3483675