आईसीसी अवॉड्‌र्स‚ 2023

प्रश्न – आईसीसी अवॉड्‌र्स‚ 2023 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा चुने गए हैं।
(ii) वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे क्रिकेटर भारत के विराट कोहली चुने गए हैं।
(iii) वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी-20 क्रिकेटर भारत के सूर्य कुमार यादव चुने गए हैं।
(iv) वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी) ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस चुने गए है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i),(ii) एवं (iii)
(b) केवल (i),(iii) एवं (iv)
(c) केवल (i),(ii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • सूर्यकुमार यादव लगतार दूसरी बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी-20 क्रिकेटर चुने गए हैं।
  • आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 का कप्तान पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) को चुना गया है।
  • आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में मात्र दो भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन चुने गए हैं।
  • आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर‚ 2023 के कप्तान भारत के रोहित शर्मा को चुना गया है।
  • आईसीसी पुरुष वनडे टीम में भारत के रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल‚ विराट कोहली‚ मोहम्मद सिराज‚ कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी शामिल हैं।
  • आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर‚ 2023 के कप्तान श्रीलंका की चमारी अटापट्टू चुनी गई हैं।
  • आईसीसी महिला वनडे टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।
  • आईसीसी पुरुष टी-20 टीम ऑफ द ईयर‚ 2023 के कप्तान भारत के सूर्यकुमार यादव चुने गए हैं।
  • आईसीसी पुरुष टी-20 टीम में भारत के सूर्यकुमार यादव के अलावा यशस्वी जायसवाल‚ रवि बेश्नोई और अर्शदीप सिंह चुने गए हैं
  • आईसीसी पुरुष टी-20 टीम ऑफ द ईयर‚ 2023 की कप्तान भी श्रीलंका की चमारी अटापट्टू ही चुनी गई हैं।
  • आईसीसी महिला टी-20 टीम में भारत की एकमात्र खिलाड़ी दीप्ति शर्मा शामिल हैं।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icc-cricket.com/news/every-winner-of-icc-awards-2023