आईसीआईसीआई बैंक का स्टार्ट-अप और एमएसएमई हेतु केंद्र

प्रश्न-हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने स्टार्ट-अप और एमएसएमई के लिए केंद्र शुरू किया है-
(a) बंगलुरू में
(b) हैदराबाद में
(c) चेन्नई में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 जून, 2019 को इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (आईसीआईसीआई) बैंक ने स्टार्ट-अप और एमएसएमई हेतु बंगलुरू में एक केंद्र शुरू किया।
  • इसमें एक ही छत के नीचे विशेष रूप से स्टार्ट-अप और माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (MSME) क्षेत्र में सभी के लिए परेशानी मुक्त व्यापार समाधान प्रदान किया जाएगा।
  • इस केंद्र के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में 20 करोड़ रुपये तक का कार्यशील पूंजी ऋण, 1 करोड़ रुपये तक का व्यवसाय ऋण (जीएसटी रिटर्न के आधार पर), 15 लाख रुपये की त्वरित ओवर ड्राफ्ट सुविधा, व्यापाक व्यापार समाधान और नकदी प्रबंधन सेवाएं शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/icici-bank-launches-centre-for-msmes-in-bengaluru/article27460004.ece