आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप‚ 2023

प्रश्न – आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप‚ 2023 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नही हैं?
(a) 15-26 मार्च‚ 2023 तक आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप‚ 2023 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
(b) इस विश्व चैंपियनशिप में भारत पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा।
(c) भारत की नीतू घंघास ने मिनिमम वेट स्पर्धा (45-48 किग्रा.) में स्वर्ण पदक जीता।
(d) स्वीटी बूरा ने लाइट हैवीवेट स्पर्धा ( 75-81 किग्रा.) में स्वर्ण पदक जीता।
उत्तर – (b)

  • IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप‚ 2023 का शुभारंभ ‘वीरा’ (चीता) था।
  • लवलीना बोर्गोहेन ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को पराजित किया।
  • चीन की वांग लीना को स्वीटी बूरा ने फाइनल में पराजित किया।
  • निकहत जरीन विश्व चैंपियनशिप में लगतार दो स्वर्ण पदक जीतने वाली मैरीकॉम के बाद दूसरी मुक्केबाज बन गई हैं।
  • जरीन अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित 12 अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.iba.sport/events/results/