आईटीओ पर बने स्काई-वॉक और फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन

प्रश्न-हाल ही में आईटीओ के ‘W’ प्वॉइंट पर बने स्काई-वॉक और फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन कहां किया गया?
(a)  दिल्ली
(b) लखनऊ
(c)  सांताक्रूज
(d) बंगलुरू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 अक्टूबर, 2018 को दिल्ली के आईटीओ के ‘W’ प्वॉइंट पर बने स्काई-वॉक और फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन किया गया।
  • स्काई वॉक और FOB की संक्षिप्त माप :
क्र.सं. नामलंबाईचौड़ाई
1.‘W’ प्वॉइंट पर स्काई वॉक485 मीटर5.0 मीटर
2.रैम्प और लूप130 मीटर3.0 मीटर
3.हंस भवन पर

FOB

54 मीटर5.0 मीटर

लेखक – रमेश चन्द्र

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/ito-skywalk-in-delhi-all-you-need-to-know/article25241956.ece
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184200