आईएसबीएन पोर्टल

Union HRD Minister Smt. Smriti Zubin Irani Launches ISBN Portal

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने 7 अप्रैल, 2016 को कौन-सा पोर्टल लांच किया?
(a) आईएसबीएन पोर्टल
(b) शिक्षा पोर्टल
(c) ऑनलाइन बुक पोर्टल
(d) यूनीवर्सिटी पोर्टल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 अप्रैल, 2016 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने अंतर्राष्ट्रीय मानक पुस्तक संख्या (ISBN) के पंजीकरण और आबंटन के लिए आईएसबीएन पोर्टल लांच किया।
  • यह प्रणाली प्रकाशकों के साथ-साथ लेखकों को भी निर्धारित समय में त्वरित व कुशल सेवा प्रदान करेगी।
  • उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आईएसबीएन के लिए राजा राममोहन राय राष्ट्रीय एजेंसी ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया।
  • अंतर्राष्ट्रीय मानक पुस्तक संख्या (ISBN) मोनोग्राफिक प्रकाशनों की पहचान करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली संख्या है।
  • बारकोड फॉरमेट में प्रदर्शित 13 अंकों की पहचान संख्या राष्ट्रीय आईएसबीएन एजेन्सी के माध्यम से यूके स्थित अंतर्राष्ट्रीय आईएसबीएन एजेंसी द्वारा प्रदान की जाती है।
  • आईएसबीएन की राजा राममोहन राय राष्ट्रीय एजेंसी आईएसबीएन पंजीकरण के लिए उत्तरदायी है जो कि यूके स्थित अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी से संबद्ध है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138686
http://isbn.gov.in/index.aspx?langid=1

One thought on “आईएसबीएन पोर्टल”

  1. बहुत बहुत धन्यवाद…आपने जो पहल की है उससे निष्चित ही नवोदित लेखकों को प्रोत्साहन मिलेगा…आपसे निवेदन है कि इसी तरह पटकथा लेखकों एवं गीतकारों, कवियों के लिए भी कोई ऑनलाइन साइट प्रारंभ की जाए ताकि वे ऑनलाइन कॉपीराइट का अधिकार प्राप्त कर सकें। इससे छोटे शहरों के निर्धन वर्ग के लेखकों, कवियों, रचनाकारों को एक बड़ी सुविधा उनके अपने ही शहर में मिल सकेगी। विष्वास है हमारी संवेदनषील सरकार यह पहल भी जल्दी ही करेगी। अग्रिम धन्यवाद

Comments are closed.