‘आईएन एलसीयू एल-52’ नौसेना में शामिल

Commissioning of Second Ship of Landing Craft Utility MK-IV ‘IN LCU L52’(GRSE Yard 2093) at Port Blair

प्रश्न-हाल ही में अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के ले.गवर्नर डॉ. जगदीश मुखी ने आईएन एलसीयू एल-52 जहाज को भारतीय नौसेना में शामिल किया। इस जहाज को निर्मित किया गया-
(a) कोचीन शिपयार्ड लि. द्वारा
(b) गॉर्डेन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा
(c) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लि. द्वारा
(d) डीआरडीओ द्वारा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 अगस्त, 2017 को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ले. गवर्नर डॉ. जगदीश मुखी ने लैंडिंग क्रॉफ्ट यूटिलिटी एमके-4 श्रेणी के दूसरे जहाज ‘आईएन एलसीयू एल-52’ को पोर्ट ब्लेयर में आयोजित एक समारोह में भारतीय नौसेना में शामिल किया।
  • इस जहाज को गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) कोलकाता द्वारा स्वदेशी डिजाइन से निर्मित किया गया है।
  • एलसीयू एमके-4 एक ऐसा जहाज है, जो मुख्य लड़ाकू टैंकों, बख्तरबंद वाहनों, सैनिकों और उपकरणों को जहाज से किनारे तक लाने में प्राथमिक भूमिका निभाता है।
  • इस जहाज को अंडमान एवं निकोबार कमान में रखा जाएगा।
  • इसे समुद्र तट पर संचालन, तलाशी व बचाव, आपदा राहत संचालन, आपूर्ति और पुनःपूर्ति एवं निकासी जैसे कामों को पूरा करने के लिए तैनात किया जा सकता है।
  • यह जहाज मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, टी 72 और अन्य वाहनों जैसे विभिन्न प्रकार के युद्ध उपकरणों के परिवहन में सक्षम है।
  • यह जहाज एकीकृत ब्रिज सिस्टम (IBS) एवं समेकित प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम (IPMS) जैसे उन्नत प्रणालियों से सुसज्जित है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170128
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66686