आईएनएस सुमित्रा का विदेशी दौरा

INS Sumitra visits Surabaya, Indonesia 10 – 12 Oct 16

प्रश्न-10 से 12 अक्टूबर, 2016 के मध्य भारतीय नौसेना का अपतटीय पेट्रोल पोत ‘आईएनएस सुमित्रा’ किस देश के दौरे पर रहा?
(a) चीन
(b) म्यांमार
(c) मलेशिया
(d) इंडोनेशिया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10-12 अक्टूबर, 2016 के मध्य भारतीय नौसेना का अपतटीय पेट्रोल पोत ‘आईएनएस सुमित्रा सुराबाया इंडोनेशिया के दौरे पर रहा।
  • भारत और इंडोनेशिया में व्यापक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और समुद्री संबंध है।
  • इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के मध्य सुरक्षा में सहयोग और आपसी समझ को बढ़ाना है।
  • उल्लेखनीय है कि आईएनएस सुमित्रा सरयू श्रेणी के जहाजों का चौथा जहाज है जो स्वदेशी डिजाइन पर आधारित है।
  • इसका निर्माण मैसर्स गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है।
  • वर्ष 2014 में जलावतरण के बाद से इस जहाज को कई प्रकार के परिचालन कार्यों में लगाया गया है।
  • जिसमें सबसे उल्लेखनीय ‘ऑपरेशन राहत’ रहा है, जिसमें वर्ष 2015 के दौरान युद्धग्रस्त यमन से विभिन्न देशों के कर्मियों की सुरक्षित निकासी करना रहा।
  • इस जहाज की रेंज 6500 मील (Nautical Miles) की है और यह एक ‘ध्रुव’ और ‘चेतक’ हेलीकॉप्टर ले जाने में सक्षम है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiannavy.nic.in/content/ins-sumitra-visits-surabaya-indonesia
http://pib.nic.in/newsite/printrelease.aspx?relid=151568
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55584