आईएनएस संध्याक (यार्ड 3025)

प्रश्न – आईएनएस संध्याक (यार्ड 3025) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 3 फरवरी‚ 2024 का प्रथम सर्वेक्षण विशाल मालवाहक जहाज (एसवीएल) आईएनएस संध्याक (यार्ड 3025) को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
(ii) इस जहाज की विस्थापन 2500 टन है।
(iii) इस जहाज की कुल लंबाई 110 मीटर है।
(iv) इसकी अधिकतम गति 18 समुद्री मील से अधिक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (iii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • इस जहाज वâे शिखर पर स्थित शिखा एक नाविक के कम्पास के 16 बिंदुओं को दर्शाती है‚ जिसमें समुद्र पर सवार एक डिवाइडर और एक लंगर शामिल हैं‚ जो महासागरों की स्थिति को दर्शाती है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2002179