आईएनएस विक्रमादित्य की मालदीव यात्रा

Indian Warships visit to Male, Maldives

प्रश्न-15 से 18 फरवरी, 2016 को भारत के किस विमान वाहक पोत ने मालदीव की यात्रा की?
(a) आईएनएस विक्रमादित्य
(b) आईएनएस विराट
(c) आईएनएस कोलकाता
(d) आईएनएस विशाखापत्तनम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारत के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य ने 15-18 फरवरी, 2016 को मालदीव की गुडविल यात्रा की।
  • यह अपने दो सहयोगी पोतों आईएनएस मैसूर और आईएनएस दीपक के साथ मालदीव की राजधानी माले में 15 फरवरी, 2016 को पहुंचा।
  • यह पोत मिग 29K चेतक हेलीकाप्टरों के एम 31 एईवी हेलीकॉप्टर के विशाल बेड़े से सुसज्जित है।
  • इससे पूर्व आईएनएस विक्रमादित्य ने अंतर्राष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा सम्मेलन 2016 में कोलंबो की यात्रा की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiannavy.nic.in/content/indian-warships-visit-male-maldives
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=136396
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=45978
http://www.ndtv.com/india-news/ins-vikramaditya-2-other-ships-on-4-day-visit-to-maldives-1277384