आईएनएस तारमुगली की कमीशनिंग

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 14 दिसंबर‚ 2023 को विशाखापत्तनम स्थित नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित एक औपचारिक कमीशनिंग समारोह में आईएनएस तारमुगली को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
(ii) आईएनएस तारमुगली तेज गति से हमला करने वाला जलपोत (फास्ट अटैक क्राफ्ट) है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) तथा (ii) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि इस जलपोत का डिजाइन और निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा किया गया था।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1985936