आईएनएस तरकश की स्वीडन यात्रा

INS Tarkash at Karlskrona, Sweden
प्रश्न-जुलाई, 2019 में भारतीय नौ सेना के किस युद्धपोत ने स्वीडन की यात्रा की?
(a) आईएनएस तरकश
(b) आईएनएस सतपुड़ा
(c) आईएनएस दीपक
(d) आईएनएस सह्यादि
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 19-21 जुलाई, 2019 के मध्य भारतीय नौ सेना का युद्धपोत आईएनएस तरकश कार्ल्सक्रोना बंदरगाह, स्वीडन की यात्रा पर रहा।
  • विगत 15 वर्षों से अधिक समयांतराल में स्वीडन की यात्रा करने वाला भारतीय नौसेना का पहला युद्धपोत है।
  • आईएनएस तरकश की यह यात्रा भारतीय नौसेना के ‘ब्रिज ऑफ फ्रेंडशिप’ के निर्माण और मित्रवत देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत बनाने के मिशन का हिस्सा है।
  • भारतीय नौ सेना के पश्चिमी बेड़े का भाग आईएनएस तरकश अत्याधुनिक स्टील्थ युद्धपोत है।
  • उक्त यात्रा से निरापद एवं सुरक्षित समुद्रों के साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत एवं स्वीडन के मध्य समुद्री सहयोग को और बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • आईएनएस तरकश की कमान कैप्टन सतीश वासुदेव के हाथ में है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192014