आईएनएस चेन्नै नौसेना में शामिल

Guided Missile Destroyer INS Chennai Joins the Indian Navy

प्रश्न-हाल ही में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहां निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत ‘आईएनएस चेन्नै का जलावतरण किया?
(a) विशाखापट्टनम
(b) मुंबई
(c) गोवा
(d) कोच्चि
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 नवंबर, 2016 को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने नेवल डॉकयार्ड, मुंबई में निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत आईएनएस चेन्नै (INS Chennai) का जलावतरण किया।
  • यह कोलकाता श्रेणी का ऐसा तीसरा निर्देशित मिसाइल विध्वंसक है, जिसका डिजाइन पूर्णतः स्वेदशी है।
  • इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा किया गया।
  • यह परियोजना 15 ए का अंतिम पोत है।
  • कुल 163 मीटर लंबा, 17.5 मीटर चौड़ा तथा कुल 7500 टन विस्थापन क्षमता के साथ आईएनएस चेन्नै भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होने वाले सबसे बड़े विध्वंसकों में से एक है।
  • यह 30 समुद्री मील से अधिक गति प्राप्त करने में सक्षम है।
  • इस पोत में सतह से सतह तक मार करने में सक्षम सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलें और सतह से हवा में लंबी दूरी तक वार कर सकने वाली बराक-8 मिसाइलें लगी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=153966
http://ddinews.gov.in/Home%20-%20Headlines/Pages/Ins%20chennai.aspx