आंध्र प्रदेश सरकार और हारपरलूप ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजिज के मध्य समझौता

Andhra Pradesh Signs MoU for Hyperloop Between Vijaywada and Amravati

प्रश्न-हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार और अमेरिकी कंपनी हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजिज (HIT) के बीच हाइपरलूप सुपरफास्ट परिवहन सुविधा संचालन हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। यह किन दो शहरों के मध्य होगी?
(a) हैदराबाद और विशाखापत्तनम
(b) विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम
(c) विजयवाड़ा और अमरावती
(d) अमरावती और राजमुंद्री
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 सितंबर, 2017 को आंध्र प्रदेश सरकार और हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजिज (HTT), अमेरिका के बीच हाइपरलूप सुपरफास्ट परिवहन सुविधा संचालन हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • यह देश की पहली हाइपरलूप परियोजना होगी।
  • इसका संचालन विजयवाड़ा और अमरावती शहरों के मध्य किया जाएगा।
  • इससे दोनों शहरों के मध्य यात्रा में मात्र छह मिनट लगेंगे। पूर्व में 1 घंटे का समय लगता था।
  • अमेरिकी कंपनी हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजिज हाइपरलूप कनेक्ट तैयार करेगी।
  • यह कार्य पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत किया जाएगा।
  • हाइपरलूप परियोजना के पहले चरण में यह अमेरिकी कंपनी छह महीने का फिजिबिलिटी टेस्ट करेगी।
  • इस परियोजना का कार्य अक्टूबर 2017 से प्रारंभ होगा। उसके बाद हाइपरलूप ट्यूब बनाने का कार्य शुरू होगा।
  • हाइपरलूप को भविष्य का सार्वजनिक यातायात का प्रमुख माध्यम माना जा रहा है।
  • इसमें एक ट्यूब जैसी संरचना बनाई जाती है, जिसके अंदर पॉड या कंटेनर के माध्यम से यात्रा की जाती है।

संबंधित लिंक
http://gadgets.ndtv.com/transportation/news/hyperloop-transportation-technologies-andhra-pradesh-vijaywada-amravati-1747127
http://hyperloop.global/india-signs-with-htt/
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/country-s-first-hyperloop-in-ap-amaravati-to-vijayawada-in-5-minutes-117090601170_1.html