आंध्र प्रदेश सरकार और सिंगापुर सरकार के बीच प्रस्तावित राजधानी के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

प्रश्न-आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य की प्रस्तावित राजधानी के विकास के लिए किस देश के साथ समझौता किया?
(a) सिंगापुर
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) यू.ए.ई
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर, 2014 को आंध्र प्रदेश की प्रस्तावित नई राजधानी विजयवाड़ा में विश्व स्तरीय आधार भूत संरचना के विकास के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने सिंगापुर सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • समझौते के तहत संयुक्त कार्यदल गठित होगा जो कि कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करेगा उसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू तथा सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्री एस. ईश्वरन द्वारा किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का लक्ष्य वर्ष 2019 तक राजधानी के प्रथम चरण को पूरा करने का है।
  • ज्ञातव्य है कि आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद हैदराबाद को नए राज्यों आंध्र-प्रदेश (सीमांध्र) और तेलंगाना की 10 वर्षों के लिए संयुक्त राजधानी घोषित किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.soumu.go.jp/main_sosiki/joho_tsusin/eng/Releases/Telecommunications/141204_01.html
http://inbministry.blogspot.in/2014/12/india-and-japan-to-cooperate-in-fields.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=112474