असम सरकार और ओला में समझौता

ASSAM SIGNS MOU WITH OLA FOR APP-BASED RIVER TAXI SERVICE

प्रश्न-हाल ही में असम सरकार और टैक्सी सेवा प्रदाता ओला के बीच किस स्थल पर ऐप आधारित रिवर (नदी) टैक्सी सेवा शुरू करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) डिब्रूगढ़
(b) सिल्चर
(c) गुवाहाटी
(d) जोरहट
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2018 को असम सरकार और टैक्सी सेवा प्रदाता ओला के बीच गुवाहाटी में ऐप आधारित रिवर (नदी) टैक्सी सेवा को शुरू करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • नदी टैक्सियां मशीन संचालित नाव होंगी,
    जो परंपरागत नावों की तुलना में तीव्र और सुरक्षित होंगी ऐसी उम्मीद है।
  • ओला उच्च गति वाली टैक्सियों को गुवाहाटी के लचित घाट और मचखोवा से उत्तरी गुवाहाटी के लिए संचालित करेगा।
  • इससे नदी के पार पहुंचने के समय में 2-5 मिनट की कमी होगी।
  • सड़क मार्ग से 45 मिनट का समय लगता है।
  • यह समझौता असम में आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन के दौरान किया गया।
  • इसी सम्मेलन के दौरान आईआईटी गुवाहाटी और कलाम स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र प्रौद्योगिकी हस्तांतरण हेतु एक अन्य समझौता ज्ञापन भी हस्ताक्षरित हुआ।

संबंधित लिंक
http://www.dailypioneer.com/business-and-finance/assam-signs-mou-with-ola-for-app-based-river-taxi-service.html
https://auto.economictimes.indiatimes.com/news/aftermarket/ola-inks-mou-with-assam-govt-for-app-based-river-taxi-service/62785527