असम में राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान का उद्‌घाटन

प्रश्न – 12 जनवरी‚ 2024 को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने असम में कहां स्थित राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर) का उद्‌घाटन वर्चुअल माध्यम से किया?
(a) डिब्रूगढ़
(b) गुवाहाटी
(c) जोरहाट
(d) तिनसुकिया
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर)‚ गुवाहाटी लगभग 60 एकड़ भूमि पर बनाया गया है‚ जिसमें लगभग 10 उत्कृष्टता केंद्र हैं।
  • एनआईपीईआर गुवाहाटी की कुल परियोजना लागत 157 करोड़ रुपये है।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1995464