अर्ली हिंदू टेंपल ऑफ गुजरात नामक पुस्तक का विमोचन

'Early Hindu Temple of Gujarat', released a book called

प्रश्न-अभी हाल में ही प्रधानमंत्री द्वारा विमोचित की गई पुस्तक ‘अर्ली हिंदू टेंपल ऑफ गुजरात’ के लेखक कौन है?
(a) राम माधव
(b) बी.ए. साहनी
(c) वरूण मायरा
(d) मतंग राम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 जुलाई, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में वरुण मायरा द्वारा लिखित पुस्तक ‘अर्ली हिंदू टेंपल ऑफ गुजरात’ का विमोचन किया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि विरासत और इतिहास साथ-साथ चलते है और भवन महज पत्थर नही बल्कि ‘सजीव इतिहास’ है।
  • ध्यातव्य है कि उपरोक्त पुस्तक के लेखक वरुण मायरा एक प्रसिद्ध फोटोग्राफर, और लेखक है।
  • इन्होने वर्ष 2015 में ‘चंपानेर-ए मेडिवल कैपिटल’ और वर्ष 2009 में ‘धोलावीर-ए हड़प्पन मेट्रोपोलिस’ नामक पुस्तक लिखी थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=38921
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=123391
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/pm-s-remarks-at-the-release-of-the-book-early-hindu-115072000806_1.html
http://www.narendramodi.in/pm-s-remarks-at-the-release-of-the-book-early-hindu-temples-of-gujarat-