अर्थ ओवरशूट डे

Earth Overshoot Day 2020

प्रश्न-वर्ष 2020 में ‘अर्थ ओवरशूट डे’ कब मनाया गया?
(a) 18 अगस्त
(b) 21 अगस्त
(c) 22 अगस्त
(d) 17 अगस्त
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 अगस्त, 2020 को संपूर्ण विश्व में ‘अर्थ ओवरशूट डे’ (Earth Overshoot Day) मनाया गया।
  • यह वह अनुमानित दिन है, जब मनुष्य उस वर्ष के लिए निर्धारित प्राकृतिक संसाधनों का उपभोग कर चुका होता है।
  • इस सीमा के बाद उपभोग उस वर्ष में प्रकृति द्वारा मनुष्य पर ऋण होता है।
  • इसलिए इस दिवस को पारिस्थितिक ऋण दिवस भी कहा जाता है।
  • इस दिवस का उद्देश्य पृथ्वी के सीमित संसाधनों के प्रति जागरूकता के लिए उसे संरक्षित करना है।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.overshootday.org/