अर्जेंटीना हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल-2015 (महिला)

Women's FIH Hockey World League Final-2015

प्रश्न-अर्जेंटीना हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल-2015 (महिला) का खिताब किसने जीता?
(a) भारत
(b) अर्जेंटीना
(c) न्यूजीलैंड
(d) चीन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5-13 दिसंबर, 2015 के मध्य अर्जेंटीना हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के दूसरे संस्करण का आयोजन रोसेरियो, अर्जेंटीना में किया गया।
  • 13 दिसंबर को लुसियाना अयमर स्टेडियम, रोसेरियो में खेले गये फाइनल मैंच में अर्जेंटीना ने न्यूजीलैंड को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक का खिताब जीता।
  • जबकि कांस्य पदक के लिए खेले गये मैच में जर्मनी ने चीन को 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
  • प्रतियोगिता में अर्जेंटीना महिला हॉकी टीम की कप्तान कार्ला रिवेची तथा न्यूजीलैंड महिला हॉकी टीम की कप्तान अनीता पुंट थीं।
  • प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली कुल 8 टीमों (कोरिया, न्यूजीलैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीन, अर्जेंटीना व ब्रिटेन) के मध्य कुल 22 मैच खेला गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.fih.ch/events/hockey-world-league/hockey-world-league-final-rosario-2015-w/
http://www.fih.ch/events/hockey-world-league/hockey-world-league-final-rosario-2015-w/pools-matches/matches/
http://www.fih.ch/events/hockey-world-league/hockey-world-league-final-rosario-2015-w/teams/
http://www.fih.ch/events/hockey-world-league/hockey-world-league-final-rosario-2015-w/news/argentina-win-2015-hockey-world-league-as-they-hit-high-five-against-new-zealand/