अमेरिका द्वारा भारत को हारपून मिसाइल और टारपीडो बेचने हेतु मंजूरी

US clears sale of Harpoon missiles, torpedoes worth $155 million to India

प्रश्न- 13 अप्रैल 2020 को अमेरिकी प्रशासन ने कितनी राशि की हारपून ब्लाक ii एयर लॉंच्ड मिसाइल और हल्के वजन के टॉरपीडो को भारत को बेचने हेतु अपनी प्रतिबद्धता के संबंध में संसद को जानकारी प्रदान की?
(a) 140 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 145 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 155 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 165 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर- (c)
सम्बंधित तथ्य

  • 13 अप्रैल 2020 को अमेरिकी प्रशासन ने 155 मिलियन अमेरिकी डॉलर राशि की हारपून ब्लॉक ii एयर लांच मिसाइलें और हल्के वजन के टारपीडो को भारत को बेचने हेतु अपनी प्रतिबद्धता के संबंध में संसद को जानकारी प्रदान की।
  • 10 एजीएम 84 एल हारपून ब्लॉक ii मिसाइलों की कीमत 92 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जबकि हल्के वजन के 16 mk54 ऑल राउंड टारपीडो और तीन mk54 एक्सरसाइज़ टारपीडो की कीमत लगभग 63 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
  • भारत हल्के वजन वाले अपने mk54 टारपीडो अपने पी-84 विमान से इस्तेमाल करना चाहता है , भारत को इसमें कोई समस्या नहीं होगी।
  • पेंटागन के अनुसार चीन की ओर से हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में उत्पन्न खतरे से निपटने हेतु भारत की ओर से इस सौदे का आग्रह किया गया था।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.livemint.com/news/india/us-clears-sale-of-harpoon-missiles-torpedoes-worth-155-million-to-india-11586850126846.html