अमेरिका द्वारा ईरान पर नए आर्थिक प्रतिबंध

US Treasury imposes sanctions on Iranian network supporting child soldiers

प्रश्न-हाल ही में अमेरिका द्वारा ईरान के किस बैंक पर बैन लगाया गया है?
(a) मेलात
(b) मेहर एक्तेसाद
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 अक्टूबर, 2018 को अमेरिकी ट्रेजरी विभाग द्वारा ईरान पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की गई।
  • यह अमेरिकी प्रतिबंध ईरान के दो बैंकों मेलात और मेहर एक्तेसाद पर लगाए गए हैं।
  • इसके अलावा प्रतिबंध के तहत निवेश इंजीनियरिंग कंपनियों को भी शामिल किया गया है।
  • ट्रेजरी ने ईरान ट्रैक्टर विनिर्माण कंपनी, एस्फेहन्स मोबाराखे स्टील कंपनी के साथ-साथ अन्य फर्मों के खिलाफ प्रतिबंधों की भी घोषणा की है।




  • प्रतिबंधित बैंकों और कंपनियों के कारोबार करने पर रोक लगाई गई है।
  • अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के अनुसार यह समूह एक बहुअरब डॉलर का वित्तीय नेटवर्क बनाता है जो एक ईरानी अर्धसैनिक बल का समर्थन करता है, जो देश के शक्तिशाली इस्लामी क्रांतिकारी गार्ड कोर (IRGC) के लिए बाल सैनिकों (Child Soldiers) की भर्ती कर उन्हें प्रशिक्षित करता है।
  • ध्यातव्य है कि ईरान ने सितंबर में ही संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहले के आर्थिक प्रतिबंधों का विरोध किया था।
  • ध्यातव्य है कि जुलाई, 2018 में अमेरिका ने ईरान से 2015 में किए गए परमाणु समझौते से हाथ वापस खींच लिए थे। जिसे आधिकारिक तौर पर संयुक्त सर्वग्राही कार्ययोजना (JCPOA) के रूप में जाना जाता है।




  • यह प्रतिबंध 4 नवंबर, 2018 से लागू हो गए। इस तिथि के बाद जो भी देश ईरान से कारोबार करेंगे उन्हें अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।
  • ध्यातव्य है कि भारत ईरान से दूसरा सबसे ज्यादा तेल आयात करने वाला देश है।

संबंधित लिंक…
http://www.arabnews.com/node/1388886/middle-east
http://www.dailystar.com.lb/News/Middle-East/2018/Oct-16/466571-us-issues-new-iran-sanctions-targeting-bank-mellat-other-companies.ashx
https://www.voanews.com/a/us-imposes-sanctions-on-iran-business-said-to-support-child-soldiers-/4616157.html
https://www.presstv.com/DetailFr/2018/10/17/577308/Iran-zarif-Trump-US-sanctions