अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan honoured by US Embassy for TB awareness

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी दूतावास द्वारा बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन को किस रोग पर भारत-अमेरिका के बीच जागरूकता अभियान में योगदान के लिए सम्मानित किया गया?
(a) पोलिया
(b) टीबी
(c) बर्डफ्लू
(d) चेचक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 जनवरी, 2017 को अमेरिकी दूतावास द्वारा बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारत-अमेरिका साझेदारी के तहत भारत को टीबी (Tuberculosis) रोग (क्षयरोग) मुक्त करने के जागरूकता अभियान में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
  • उन्हें यह सम्मान भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा ने प्रदान किया।
  • उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन भारत में टीबी को समाप्त करने के कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर हैं।
  • वह खुद भी टीबी से पीड़ित रह चुके हैं।

संबंधित लिंक
https://in.usembassy.gov/amitabh-bachchan-ambassador-richard-verma-go-live-talk-tb/
http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/amitabh-bachchan-tuberculosis-us-embassy-award-tb-video-pics-4466151/